उत्तराखंड

भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की मांग, सीएम को भेजा ज्ञापन

हरिद्वार। चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति ने यूकेएसएसएससी भर्ती, विधानसभा एवं सहकारी समितियों में भर्तियों में हुए घोटालों की जांच सीबीआई या हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज से करवाने की मांग की है। समिति के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को लिखे ज्ञापन को सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में सौंपा।
चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति के केंद्रीय संयोजक महेश गोड़, जिलाध्यक्ष जेपी बडोनी के संयुक्त नेतृत्व में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को लिखे ज्ञापन को सिटी मजिस्ट्रेट के अनुपस्थिति में नायब तहसीलदार को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से यूकेएसएसएससी भर्ती, विधानसभा एवं सहकारी समितियों आदि विभागों में उजागर हो रहे भर्तियों के घोटालों की जांच सीबीआई अथवा हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज से करवाई जाए। सभी दोषियों को दंडित कर जेल भेजकर उनकी संपत्ति कुर्क की जाए। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से जिला महामंत्री रामदेव मौर्य, आनंद सिंह नेगी, सूर्यकांत भट्ट, आरएस मनराल, भीमसेन रावत, नत्थी लाल जुयाल, राजेश गुप्ता, दलबीर पोखरियाल, साधना नवानी, कमला पांडे, राधा बिष्ट, यशोदा भट्ट, बसंती पटवाल, कमला ढोढिंयाल, बलबीर सिंह नेगी आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *