बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, जी.एस.टी, अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस कल करेगी राजभवन कूच
देहरादून। पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, खाद्य तेल, अनाज-दलहन जैसी जरूरी चीजों की आसमान छूती कीमतों के विरोध में 5 अगस्त को राजभवन कूच की तैयारी हेतु आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में प्रदेष महामत्रंी डॉ0 जसविंदर ंिसह गोगी द्वारा आयोजित तथा प्रदेष कांग्रेस महामंत्री संगठन विजय सारस्वत की उपस्थिति में देहरादून जनपद के प्रमुख नेतागणों की बैठक हुई। प्रदेष महामंत्री संगठन विजय सारस्वत नें कहा कि आज देश में मंहगाई अपने रिकार्ड स्तर पर पहुंच गई है। पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, खाद्य तेल, अनाज-दलहन जैसी जरूरी चीजों की आसमान छूती कीमतों ने आम आदमी के जीने की राह कठिन बना दी है। इस पर केन्द्र सरकार द्वारा रोज मर्रा की आवश्यक वस्तुओं पर अतार्किक तरीके से लगाई गई जी.एस.टी. के कारण मंहगाई और बढ़ गई है। साथ ही देश और प्रदेश में बेरोजगारी का आंकडा भी अप्रत्याशित रूप से आसमान छू रहा है। एक ओर जहां गांवों, शहरों, संगठित क्षेत्र, असंगठित क्षेत्र में हर तरफ बेरोजगारी विकराल रूप धारण कर चुकी है वहीं दूसरी ओर भाजपा सरकार की विवादास्पद और जल्दबाजी में तैयार की गई अग्निपथ योजना ने लाखों बेरोजगार युवाओं की आकांक्षाओं को नष्ट कर दिया है। प्रदेष महामंत्री नें कहा की नेहरू गांधी परिवार जब अंग्रजों से नहीं डरा तब भाजपा की सरकार से डरने वाला नहीं है हम जनता की आवाज को उठाते रहेंगे तथा अब समय आ गया है कि इस लडाई को हम सडक से संसद तक लेकर जायेंगे। केन्द्र सरकार अपनी विफलताओं, मंहगाई, बेरोजगारी तथा देश की चैपट होती अर्थ व्यवस्था से जनता का ध्यान हटाने के लिए ईडी, सीबीआई जैसी केन्द्रीय संस्थाओं का इस्तेमाल कर रही है। हम इन सभी संस्थाओं का सम्मान करते हैं परन्तु यदि संस्थाओं का दुरूपयोग होगा तो संविधान की भावनाओं के अनुरूप लोकतंत्र को बचाने के लिए हम अपना संघर्ष जारी रखेंगे।