बीस दिवसीय आत्मरक्षा व ध्यान योग शिविर का आयोजन
विकासनगर। हनुमान धाम में रक्षालय जूड़ो एकेडमी की ओर से 20 दिवसीय जूड़ो खेल के अंतर्गत आत्मरक्षा एवं ध्यान योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें श्रीराम सेनटेनियल स्कूल एवं विकासनगर के अन्य स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया।
शिविर का उद्घाटन हनुमान धाम के संरक्षक विष्णु महावर एवं ग्रोवर के कर कमलों द्वारा किया गया। उन्होंने सभी बच्चों व कोच पूर्णिमा अग्रवाल को शिविर के आयोजन की बधाई व शुभकामनाएं दी। राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी रही व रक्षालय जूड़ो एकेडमी की हेड कोच पूर्णिमा अग्रवाल ने बताया शिविर में लिविंग एंड पर्सनैलिटी डेवलपमेंट स्किल्स के बारे में बच्चों को समय-समय पर बताया जाएगा।ं हम विशेष रूप से बालिकाओं को और बच्चों को राष्ट्रीय स्तर तक के लिए तैयार करेंगे। विकासनगर के हनुमत धाम पर यह शिविर बुधवार से आरंभ किया गया है। शिविर में नेशनल प्लेयर रक्षित अग्रवाल, कार्तिक राणा, ऋषिता भसीन, अमृत, खुशी, याशिका, तनिष्का, अथर्व, यशराज, प्रत्यूष, मोहित, बानी आदि ने प्रतिभाग किया।