प्रदेश के सभी राशन कार्ड धारकों को दिए जाएं 6 गैस सिलेंडर मुफ्तः दीपक बाली
देहरादून। आप नेता दीपक बाली ने बयान जारी करते हुए कहा है कि दो दो बार का लॉकडाउन झेलने के बाद प्रदेश की जनता आर्थिक रूप से बुरी तरह से परेशान है। लोगों का मंहगाई से बुरा हाल है। ऐसे में राज्य सरकार की यह जिम्मेदारी बनती है कि जनता को राहत देते हुए सभी राशन कार्ड धारकों को सरकार 3 गैस सिलेंडर मुफ्त देने का काम करें।
दीपक बाली ने कहा कि कहा कि वास्तव में अंत्योदय कार्डधारक आर्थिक रूप से परेशान हैं लेकिन गरीबी रेखा के कार्ड धारकों का भी बुरा हाल है। वहीं एपीएल कार्डधारकों की भी स्थिति अच्छी नहीं है। उन्हें भी बुरी तरह आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सरकार से अनुरोध किया है कि सरकार को चाहिए कि वह प्रदेश के सभी कार्ड धारकों को फ्री गैस सिलेंडर उपलब्ध कराएं और होना तो यह चाहिए कि जनता की आर्थिक तंगी को ध्यान में रखते हुए साल में तीन के बजाय छ गैस सिलेंडर उपलब्ध कराएं जाएं। उन्होंने आगे कहा कि एक ओर सरकार जनता का हितैषी बनने की बात करती है लेकिन आज मंहगाई आसमान छू रही है और गैस के दाम भी आम लोगों की पहुंच से बाहर होते जा रहे हैं जिसका असर लोगों के घरेलू बजट पर पड रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार इस पर अमल करते हुए सभी वर्ग के कार्ड धारकों को साल में 6 गैस सिलेंडर मुफ्त प्रदान करें। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी का नया जुमला चरितार्थ होता दिख रहा है किया है, करती है, करेगी, सिर्फ भाजपा किया है। भारतीय जनता पार्टी में सदैव गरीब जनता का अपमान किया है। भाजपा एक तरफ खाद्य पदार्थों, बिजली, पानी, परिवहन, डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी कर जनता की जेब पर डाका डालने का काम करती है दूसरी तरफ केवल अंतोदय कार्ड धारकों के लिए मुफ्त 3 सिलेंडर की बात करती है तथा किसानों को गेहूं खरीद में मात्र ₹20 बोनस की घोषणा करती है जोकि ऊंट के मुंह में जीरे के समान है ऐसा कर किसानों का भी मजाक उड़ आती है।
जिस प्रकार से धामी सरकार ने कैबिनेट की बैठक कर अंत्योदय कार्ड धारकों को प्रतिवर्ष 3 गैस सिलेंडर मुफ्त देने का निर्णय लिया है, सर्वप्रथम यह कैबिनेट का निर्णय आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है क्योंकि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं चंपावत उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी हैं और उत्तराखंड के 25 लाख राशन कार्ड धारकों के साथ साथ 14 लाख बीपीएल व अंत्योदय गरीब कार्ड धारकों के साथ बहुत बड़ा छलावा है।