देहरादून। उम्मेदपुर न्यू कॉलोनी क्षेत्र में सैनिक परिवारों में पेयजल संकट दूर करने के लिए स्थानीय निवासियों ने डीएम आर राजेश कुमार को ज्ञापन दिया। ज्ञापन देते हुए जल्द समस्या के समाधान की मांग की गई। डीएम ने पेयजल विभाग के अधीक्षण अभियंत्रा को तत्काल समस्या के समाधान का निर्देश दिया है। क्षेत्र पंचायत सदस्य मंजू नेगी के नेतृत्व में स्थानीय निवासीय कलेक्ट्रेट पहुंचे और पेयजल संकट को लेकर प्रदर्शन किया। मंजू नेगी ने बताया कि विकासखंड सहसपुर के तहत आने वाली इस कॉलोनी में 50 से अधिक परिवार पानी के संकट से जूझ रहे हैं। यहां पर लगे हैंडपंप से पर्याप्त आपूर्ति नहीं हो पा रही। उन्होंने इलाके में पेयजल की अतिरिक्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए दीर्घकालिक योजना बनाने की मांग की। मौके पर सुरेंद्र सिंह नेगी, ज्योति रावत, सरस्वती देवी, अनुसूया, किरन नेगी, रेखा नेगी, कमला देवी, सुमन भट्ट, शीला लोधा, संगीता रावत, सावित्री देवी, नीलू रावत, रजनीश पैन्यूली, विरेंद्र सिंह, सुरेंद्र नेगी, पिंकी देवी मौजूद थे।