पेपर लीक मामले के विरोध में आप ने किया धरना-प्रदर्शन
देहरादून। आम आदमी पार्टी ने अधीनस्थ चयन सेवा आयोग पेपर लीक मामले में एक दिवसीय धरना देकर रोष व्यक्त किया। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता युवा विंग अध्यक्ष नितिन जोशी के नेतृत्व में गांधी पार्क के बाहर एकत्रित हुए एवं एक दिवसीय धरना देकर भर्ती घोटाले के खिलाफ अपना रोष व्यक्त किया जिसमें पार्टी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद रहे। पार्टी के संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि आम आदमी पार्टी इस घोटाले को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ पार्टी हमेशा से संघर्ष करती आई है और आगे भी करती रहेगी उन्होंने कहा जिस प्रकार सरकार की नाक के नीचे बार-बार पेपर लीक हो रहे हैं उससे सरकार की कार्यप्रणाली की पोल खुलती है उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की संलिप्तता इस बात का प्रमाण है, एवं पूरी सरकार भ्रष्टाचार में डूबी है। साथ ही उन्होंने इस पूरे प्रकरण की जांच हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज से कराने की मांग की।
इस मौके पर नितिन जोशी ने कहा की उत्तराखंड सरकार एवं अधीनस्थ चयन सेवा आयोग ने उत्तराखंड के युवाओं के साथ छल किया है एवं उनके भविष्य को गर्त में धकेलने का काम किया है। इस मौके पर आम आदमी पार्टी की उपाध्यक्ष उमा सिसोदिया ने कहा कि युवाओं की लड़ाई आम आदमी पार्टी अच्छे से लड़ना जानती है इसलिए आज देश का युवा आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ रहा है उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने सदैव युवाओं के हित में कार्य किए हैं एवं इस पेपर लीक मामले में पार्टी चुप बैठने वाली नहीं है। इस मौके पर पार्टी उपाध्यक्ष डॉ आर पी रतूड़ी ने भाजपा सरकार के क्रियाकलापों को उत्तराखंड एवं युवा विरोधी करार दिया।