पुण्यतिथि पर याद किए गए भारतरत्न पूर्व पीएम राजीव गांधी
देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस ने भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर अपने प्रिय नेता को श्रद्वासुमन अर्पित किये। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि स्व0 राजीव गांधी प्रतिभाषाली व्यक्तित्व के धनी थे। माहरा ने कहा कि स्व0 राजीव जी का नाम आधुनिक भारत के निर्माता, भारत में कम्प्यूटर क्राति के सूत्रधार के रूप में देश के इतिहास के पन्नों मेें सदैव स्वर्ण अक्षरों में लिख जायेगा। स्व0 राजीव जी ने संविधान में संशोधन कर पंचायती राज व्यवस्था मंे महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देकर मात्र शक्ति को राजनीति की मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया।
स्व0 राजीव गांधी जी के जीवन वृतान्त का उल्लेख करते हुए करन माहरा ने कहा कि स्वभाव से वे गंभीर लेकिन आधुनिक सोच एवं निर्णय लेने की अदभुत क्षमता वाले और भारत को प्रगतिशील देशों के समकक्ष लाकर उच्च तकनीकी से लैस करना चाहते थे, जो उन्होंने करके भी दिखाया। माहरा ने कहा कि राजीव जी बार-बार कहते थे कि भारत की एकता एवं अखण्डता को बनाये रखने के लिए सभी धर्मों को आगे आने की आवश्यकता है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मात्र 40 वर्ष की युवा अवस्था में सबसे बडे लोकतंत्र के प्रधानमंत्री जैसे सर्वाेच्च पद पर असीन होने वाले राजीव गांधी सज्जनता, मित्रता और प्रगतिषीलता का प्रतीक थे। राजनैतिक क्षितिज में उनका उदय अप्रत्याक्षित तो अवश्य था परन्तु इतने बडे देष के प्रधानमंत्रित्व का भार अपने युवा कंधों पर लेते हुए राजीव गांधी ने साहसिक कदम उठाकर ज्वलन्त समस्याओं के प्रति स्पश्ट दृष्टिकोण अपनाकर अपनी छवि एक विवेकशील और गतिशील राजनेता के रूप में प्रतिष्ठित की। उनकी स्पश्टवादिता और आधुनिक विचारों ने उन्हें शीघ्र ही ’’मिस्टर क्लीन’’ की संज्ञा दी। उन्होंने अपने प्रधानमंत्रित्व के 5 वर्शाे के कार्यकाल में देश हित में अनेकों ऐसे काम किये जो आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा श्रोत बने हुए है।