देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य के लोकपर्व हरेला के शुभ अवसर पर रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) रेंज मुख्यालय-3, बालावाला, देहरादून में अखिलेश कुमार सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक के निर्देशानुसार जितेंद्र मोहन सिल्स्वाल, द्वितीय कमान अधिकारी की अध्यक्षता में कार्यालय परिसर कुंजा गेस्ट हाउस, बालावाला देहरादून में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अधीन वृक्षारोपण किया गया। सिल्स्वाल ने कार्यक्रम के दौरान बताया कि उत्तराखण्ड राज्य में प्रत्येक वर्ष हरेला पर्व मनाया जाता है जो कि हरियाली, पर्यावरण संरक्षण, खुशहाली और समृद्धि का प्रतीक है। कार्यक्रम के दौरान रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) के अधिकारी व जवान शामिल हुए।