देहरादून। धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर के गणित विभाग की विभागीय परिषद द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विभाग प्रभारी डॉक्टर चंदा टी नौटियाल ने कार्यक्रम के उद्देश्य, विषय वस्तु तथा विभागीय परिषद कार्यकारिणी के चयनित अध्यक्ष रिया भंडारी (बीएससी तृतीय वर्ष), उपाध्यक्ष सरिता (बीएससी तृतीय वर्ष), सचिव दीपक ( बीएससी तृतीय वर्ष), सह सचिव सुनील भट्ट (बीएससी प्रथम) तथा कोषाध्यक्ष नेहा जोशी (बीएससी प्रथम वर्ष) का परिचय करवाया।
कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर यूसी मैथानी के प्रेरक शब्दों व दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में बीएससी तृतीय वर्ष की रिया भंडारी ने प्रथम, बीएससी तृतीय वर्ष के शिवम ने द्वितीय स्थान तथा बीएससी तृतीय वर्ष के दीपक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया . आशीष कुमार( बीएससी तृतीय वर्ष) चैथे स्थान पर रहे तथा अंशुल बीएससी तृतीय वर्ष ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। क्विज प्रतियोगिता में छात्रों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया परिणामों की घोषणा के साथ डॉ चंदा टी नौटियाल ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। समापन उद्बोधन में प्राचार्य डॉक्टर यूसी मैथानी ने छात्रों के प्रयासों की प्रशंसा की तथा गणित के पारंपरिक भारतीय गणित ज्ञान को सर्वाेपरि बताते हुए शून्य के आविष्कार पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में उपस्थित डॉ सृचना सचदेवा, डॉ रश्मि उनियाल, डॉ संजय कुमार, डॉ विजय पी भट्ट, डॉ संतोष कुमार, डॉ विक्रम सिंह बत्र्वाल डॉ जितेंद्र नौटियाल व विशाल त्यागी एवं अन्य उपस्थित रहे।