उत्तराखंड

दस दरोगाओं के तबादले

देहरादून। डीआईजी/एसएसपी देहरादून ने दस दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में फेरबदल कर उनको तत्काल प्रभाव से अपना कार्यभार सम्भालने के आदेश दिये हैं। एसएसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार डीआईजी/एसएसपी जन्मेजय खंडूडी ने बीरवार को दस दरोगाओं का तबादला करते हुए जयवीर सिंह को चैकी प्रभारी डाकपत्थर से चैकी प्रभारी सभावाला के पद पर भेजा। इसके साथ ही अर्जुन गुसांई को चैकी प्रभारी मयूर विहार से चैकी प्रभारी डाकपत्थर, परवेश रावत को चैकी प्रभारी सभावाला से चैकी प्रभारी नालापानी, कमलेश कुमार गौड़ को चैकी प्रभारी नालापानी से चैकी प्रभारी बालावाला, विकेन्द्र कुमार को चैकी प्रभारी धर्मावाला से चैकी प्रभारी लालतप्पड, कविन्द्र को चैकी प्रभारी लालतप्पड से कोतवाली पटेलनगर, रजनीश सैनी को चैकी प्रभारी कुल्हाल से चैकी प्रभारी धर्मावाला, अमित को चैकी प्रभारी जोगीवाला से चैकी प्रभारी मयूर विहार व दीपक द्विवेदी को कोतवाली विकासनगर से चैकी प्रभारी जोगीवाला बनाया गया। सभी चैकी प्रभारियों को तत्काल प्रभाव से अपना कार्यभार सम्भालने के आदेश दिये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *