उत्तराखंड

जयंती पर याद की गई पूर्व सांसद मनोरमा शर्मा

देहरादून। सड़क से ससंद पहुॅची, दिवंगत सांसद मनोरमा डोबरियाल शर्मा की जंयती को सड़क ससंद निकट दीनदयाल पार्क में श्रद्धाजंलि के साथ एक अनूठी पहल करते हुए नारायण वंदना व नारायण सेवा के लिए निकट चैक पर जूते की मरम्मत करने वाले होरी लाल का उनकी श्रम साधना के लिए अभिनन्दन व सम्मान किया गया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि सड़क से ससंद पहुॅची, दिवंगत सांसद मनोरमा डोबरियाल शर्मा का इससे बड़ा सम्मान व श्रद्धांजलि नही हो सकती कि नारायण वंदना नारायण सेवा के रुप में होरी लाल की श्रम साधना का हम सब सम्मान कर रहे है कर स्वतंत्रता सेनानी के परिवारों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दिवंगत सांसद मनोरमा डोबरियाल शर्मा की जंयती का कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए अपनी श्रंद्धाजंलि अर्पित करते हुए कहा कि दिवंगत सांसद मनोरमा डोबरियाल शर्मा का उत्तराखण्ड़ की प्रथम महिला मेयर के रुप में देहरादून व उत्तराखण्ड़ को विश्व पटल पर पहचान दिलाने में अतुलनीय योगदान को याद किया गया। राज्य निर्माण लाठी.डन्ड़े व जेल जाते हुए हमने उनको कई बार देखा हैए राज्यसभा चुने जाने के बाद उन्होने अपने अल्पकाल में राज्य से जुड़े विभिन्न मुदद्ों को राज्यसभा में जोरदार ढ़ंग से उठाया हैए महिलाओं को संगठित करने में व राज्य की समस्याओं के संघर्ष के प्रतिक के रुप में उनको जाना जाता है। कहा कि ये सड़क ससंद का प्रयोग निरंतर चलते रहना चाहिये उन्होने आज के राजनैतिक दूषित वातावरण पर भी अपनी चिन्ता प्रकट करते हुए कहा कि राज्य के हालात राज्य सघर्ष की अवधारणा के विरुद्ध होते जा रहे है। वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने मनोरमा डज्ञेबरियाल शर्मा जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए राज्य में नियुक्तियों को लेकर मचे घमासान पर बेबाकी से कहा कि जिस पवित्र मन्दिर विधानसभा से जनभावनाओं को पूरा करने की धारा निकनी चाहिए थी वो ही अपवित्र हो चुकी है लगता है कि राज्य की राजनीति कलंकित हो गयी है हमारे युवाओं के सपनों को राजनैतिक नेताओं ने जिस प्रकार से रौंधा है उससे शहीदों के सपने भी अधूरे रह गये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *