चार दिवसीय दौरे पर कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत
देहरादून। सूबे के कैबिनेट मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत अपने चार दिवसीय प्रदेश भ्रमण पर हैं। इस दौरान डॉ0 रावत अपने विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर सहित पौड़ी तथा अल्मोड़ा जनपद में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इसके अलावा वह शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ आगामी 27 जनवरी को आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम की समीक्षा करेंगे। साथ ही वह विभिन्न स्कूलों में आयोजित निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में भी प्रतिभाग करेंगे। 26 जनवरी को डॉ0 रावत पुलिस लाइन अल्मोड़ा में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होकर रैतिक परेड की सलामी लेंगे।
कैबिनेट मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने मीडिया को जारी एक बयान में बताया कि वह 23 जनवरी से लेकर 26 जनवरी 2023 तक प्रदेश भ्रमण पर रहेंगे। उन्होंने बताया चार दिवसीय भ्रमण के दौरान वह अपने विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर, पौड़ी एवं अल्मोड़ जनपद के विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे, साथ ही वह विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर जनपदों में विभागीय योजनाओं की स्थिति का भी जायजा लेंगे। डॉ0 रावत भ्रमण के दौरान विभिन्न स्कूलों में आयोजित निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर विजेता छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत करेंगे। कैबिनेट मंत्री डॉ0 रावत मंगलवार को श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कोठगी में इंटर लॉकिंग टाइल्स मार्ग का शिलान्यास करेंगे, इसके उपरांत वह खिर्सू में अटल आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज खिर्सू की भौतिक प्रयोगशाला कक्ष एवं विद्यालय भवन के मरम्मत कार्यों, राजकीय प्राथमिक विद्यालय खिर्सू के सौन्दर्यीकरण कार्य का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही वह अटल आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज खिर्सू में आयोजित निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिता कार्यक्रम में भी प्रतिभाग करेंगे। इसके उपरांत कैबिनेट मंत्री पौड़ी जनपद के जिला मुख्यालय सभागार में जिलाधिकारी, सीडीओ सहित अन्य जनपदीय अधिकारियों के साथ सहकारिता विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक लेंगे।