उत्तराखंड

चारधाम यात्रा के लिए बेहतर व्यवस्थाएं बनाने के मंडलायुक्त ने दिए निर्देश

देहरादून। चारधाम यात्रा की अन्तिम तैयारियों को लेकर आयुक्त गढ़वाल मण्डल सुशील कुमार द्वारा शिविर कार्यालय देहरादून से यात्रा रूट से संबंधित जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षकों से संबंधित जनपदों के अधिकारियों के साथ वर्चुअल माध्यम से बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में आयुक्त गढवाल मण्डल ने चारधाम यात्रा वाले जनपदों को इस बार यात्रियों की संख्या अधिक रहने की संभावना है, जिसके लिए बेहतर व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश दिए। साथ ही सभी जनपदों को यात्रा के दृष्टिगत अपना जनपदीय प्रबंधन प्लान बनाने को कहा। उन्होंने जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों को भीड़ प्रबंधन, यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था बनाने के साथ ही धामों पर भीड़ होने की दशा में नजदीकि स्थान पर वाहनों की पार्किंग एवं यात्रियों के रूकने की व्यवस्थाएं भी बनाई जाए। उन्होंने सड़क एवं पैदल मार्गों को ठीक करने तथा पैदल मार्गों पर रैलिंग के साथ ही कुछ-कुछ दूरी पर पेयजल, शौचालय, यात्री शेड आदि व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों को पार्किंग तथा यात्रियों के रहने के लिए पूर्व में ही जगह चिह्नित करते हुए प्लान बनाने को कहा। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को पुरानी यात्राओं के आंकड़ों का विशलेषण करने तथा इस बार विगत वर्षों से अधिक यात्रियों के आने की संभावना को मध्यनजर रखते हुए यात्रा प्रबंधन की कार्ययोजना पर काम करने को कहा।
बैठक में आयुक्त गढ़वाल ने पर्यटन विभाग के अधिकारियों को उनके द्वारा पर्यटकों की सुविधा हेतु तैयार किए गए “टूरिस्ट केयर उत्तराखण्ड” एप का लाॅगिन संबंधित जिलाधिकारियों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों, पर्यटन अधिकारियों, आरटीओ, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारियों को देने के निर्देश दिए। उन्होंने पर्यटन विभाग, परिवहन विभाग के अधिकारियों को एक मई तक चिड़ियापुर, नार्सन, आशारोड़ी, कुलहाल पर यात्री रजिस्ट्रेशन प्वाईट बनाते हुए कार्मिकों की तैनाती करने के निर्देश दिए। उन्होंने वन विभाग को यात्राओं सीजन के दौरान वनाग्नि को रोकने हेतु कार्ययोजना पर कार्य करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *