गैरसैंण में बाल विधानसभा के द्वितीय सत्र के पहले दिन दी गई योजनाओं की जानकारी
गैरसैंण। उत्तराखण्ड बाल अधिकार संरक्षण आयोग के मार्गदर्शन में प्लान इण्डिया द्वारा बाल विधानसभा द्वितीय सत्र का आयोजन गैरसैंण विधानसभा में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ आयोग की अध्यक्ष डा. गीता खन्ना, विशिष्ट अतिथि विनोद कपरवाण व अनुसचिव, डा एसके सिंह, बाल विधानसभा स्पीकर श्याम पाठक व बाल उप विधानसभा स्पीकर भूमिका रौथाण द्वारा दीप प्रजवलन कर किया गया। आयोग के अनुसचिव द्वारा मुख्य अतिथि अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि सदस्य विनोद कपरवाण द्वारा शॉल भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में बाल विधायकों द्वारा पूर्व में किये गये छः माह का प्रस्तुतीकरण प्रस्तुत किया गया। बाल विधानसभा अध्यक्ष श्याम पाठक व बाल उप विधानसभा अध्यक्ष भूमिका रौथाण द्वारा अपना उद्बोधन दिया गया।
कार्यक्रम में महिला कल्याण से जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट द्वारा महिला कल्याण की वर्तमान में संचालित योजनाओं से बाल विधायकों को अवगत कराया गया साथ ही बताया गया कि राज्य सरकार द्वारा संचालित हैल्पलाईन को एकरूपता प्रदान की जा रही है, जिससे बाल विधायकों को अवगत कराया गया। स्वास्थ्य विभाग से अर्जुन रावत द्वारा स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित व क्रियान्वित योजनाओं तथा विभागीय योजनाओं पर चली रही कार्यवाही से बाल विधायकों को अवगत कराया गया। कोविड काल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा दुर्गम क्षेत्रों में आपातकालीन सुविधाओं व विपत्ति के समय में स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई कार्यवाही से अवगत कराया गया।