उत्तराखंड

खुले में कूड़ा फेंकने वालों से आर्थिक दंड वसूलेंगी ग्रामपंचायतें, डीएम ने दिए निर्देश

देहरादून। जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय ठोस अपशिष्ट प्रबंधन समिति की बैठक जिलाधिकारी कैंप कार्यालय में आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी डॉ0 आर राजेश कुमार ने समिति के सदस्यों को ग्राम पंचायतों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु ग्राम सभाओं को भी शामिल करते हुए पारदर्शी व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में खुले में कूड़ा फेंकने वालों पर कार्यवाही हेतु आर्थिक दंड निर्धारित करने के लिए ग्राम सभाओं में खुली बैठक के माध्यम से सर्वसम्मति से धनराशि तय की जाए। आर्थिक दंड से प्राप्त होने वाली धनराशि को ग्राम सभा के कार्यों में ही उपयोग किया जाए।
जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए प्रथम चरण में कुछ ग्राम पंचायतों से इसकी शुरुआत करें। ग्राम पंचायतों में इसके लिए व्यवस्था बनाए जाने हेतु विभिन्न बैंकों का भी सहयोग प्राप्त कर लिया जाए। साथ ही ग्राम पंचायत में तेनात कर्मचारी, अधिकारी को कूड़ा निस्तारण एवं प्रबंधन में ड्यूटी लगाया जाय। ग्राम सभाओं में ई-वेस्ट कूड़ा निस्तारण हेतु योजना बनाए जाने के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा जिला पंचायतीराज अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्राम पंचायतों में ई-वेस्ट मैनेजमेंट प्लान बनाए जाने से पूर्व एक डाटा प्राप्त किया जाए की ग्राम पंचायतों में कितना ई-वेस्ट एकत्रित हो रहा है इसके उपरांत ही इस पर प्रभावी ढंग से कार्ययोजना बनाई जाय। ग्राम पंचायतों से प्राप्त होने वाले कूड़े को सैग्रिगेट करने के लिए स्थान चिन्हीकरण के संबंध में उन्होंने कूड़े के डिस्पोज के लिए गांव की आवश्यकता के अनुसार कार्ययोजना बनाने के निर्देश देते हुए अगली बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी को भी आमंत्रित करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *