केंद्रीय संचार ब्यूरो की चित्र प्रदर्शनी में आयोजित की गई प्रश्नोत्तरी एवं चित्रकला प्रतियोगिता
देहरादून। केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, देहरादून द्वारा गणतंत्र नमन कार्यक्रम के तहत 26 जनवरी से 31 जनवरी तक रेंजर्स ग्राउंड, सेंट थॉमस स्कूल के सामने, देहरादून में आयोजित की जा रही है। छः दिवसीय चित्र प्रदर्शनी के तीसरे दिन शनिवार को कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सुनील उनियाल गामा, मेयर, देहरादून द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। विभाग की सहायक निदेशक डॉ0 संतोष आशीष एवं धर्मपाल जी द्वारा मुख्य अतिथि का अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में गांधी इंटर कॉलेज एवं सी.एन.आई. इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं के मध्य प्रश्नोत्तरी एवं चित्रकला आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम स्थान सारिका राणा, दूसरा स्थान मिहिर रावत एवं तीसरा स्थान विदुषी जोशी ने प्राप्त किया। मुख्य अतिथि द्वारा सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रतीक चिन्ह एवं विभागीय प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विभागीय कलाकारों एवं विभागीय पंजीकृत दल द्वारा रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि सुनील उनियाल गामा ने कहा कि हमारा भारत इस वर्ष ळ-20 की अध्यक्षता कर रहा है यह देश के प्रत्येक नागरिक के लिए बहुत ही गौरवपूर्ण एवं ऐतिहासिक उपलब्धि है। केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा लगाई जा रही इस चित्र प्रदर्शनी से सभी छात्र-छात्राओं को भारत के इतिहास के विषय अनेक प्रकार की जानकारियां लेनी चाहिए। उन्होंने परीक्षा पर चर्चा के अंतर्गत स्कूली छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि उनको परीक्षाओं को एक खेल की तरह लेना चाहिए। परीक्षाओं से भयभीत नहीं होना चाहिए।