उत्तराखंड

केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने ली विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक

रूद्रपुर। केन्द्रीय रक्षा, पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने आज डाॅ0 एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक ली। उन्होंने लोक निर्माण विभाग की समीक्षा के दौरान बैठक में अनुपस्थित अधिशासी अभियन्ता खटीमा मोहन चन्द्र पलड़िया, अधिशासी अभियन्ता रूद्रपुर विनोद कुमार डोबरियाल एवं अधिशासी अभियन्ता काशीपुर अरूण कुमार को स्पष्टीकरण जारी करते हुए एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिये। श्री भट्ट ने कहा कि आजादी के 75वें वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत जनपद को 76 अमृत सरोवर बनाने का लक्ष्य दिया गया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि 15 अगस्त के अवसर पर क्षेत्र में जिन सरोवर का कार्य पूर्ण हो जाये उन सभी सरोवर का शुभारम्भ जनप्रतिनिधि, स्वतन्त्रता संग्राम सैनानी अथवा उनके परिजनों से कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने घट रहे भूजल स्तर पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि धरातल के घटते जलस्तर को बचाने के उद्देश्य से अमृत सरोवर बनाने का कार्य महत्वपूर्ण कदम है। उन्होने कहा कि अमृत सरोवर जल संरक्षण के साथ- ग्रामीण मिलन केन्द्र के लिए भी आवश्यक है। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों निर्देश देते हुए कहा कि जिन तालाबों, जलाशयों में सिल्ट एकत्रित होने की समस्या आ रही है उन सभी स्थानों पर वर्षा ऋतु के पश्चात सिल्ट की समस्याओं का निस्तारण करायें।
उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का अधिक से अधिक जनता को समय से लाभ मिले, इसके लिए योजनाओं को समयबद्ध तरीके से धरातल पर उतारना सुनिश्चित करें। उन्होंने रोड निर्माण एजेंसियों की समीक्षा के दौरान यात्राओं को सरल, सुगम व सुरक्षित बनाने के लिए निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश सम्बन्धित क्षेत्रों के अभियंताओं तथा परियोजना निदेशकों को दिये। उन्होंने खटीमा बाईपास निर्माण कार्य में तेजी लाकर शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि खटीमा बाईपास में पानी निकासी के लिए की आवश्यकतानुसार कार्यवाही शीघ्र करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *