उत्तराखंड

एमएसपी कानून लागू होने से होगा किसानों को लाभः इरशाद अली

हरिद्वार। किसानों की बहुप्रतीक्षित मांग एमएसपी लागू कराने को भारतीय किसान यूनियन किसान उत्थान के पदाधिकारियों की बैठक सोमवार को जमालपुर जियापोता रोड पर स्थित प्रदेश कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक में भारत सरकार पर किसानों की मांगों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए राष्ट्रीय महासचिव इरशाद अली ने कहा कि एमएसपी लागू कराने की मांग को लेकर किसान लंबे समय से आंदोलनरत हैं। लेकिन सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है। ऐसे में सरकार को जगाने के साथ किसानों की मांगों को पूरा कराने के लिए भारतीय किसान यूनियन किसान उत्थान संकल्पबद्ध है। भारत सरकार को किसानों की मांगों के समक्ष झुकना होगा। उन्होंने कहा किसानों के हित में जिस दिन सरकार एमएसपी के लिए कानून बना देगी, उसी दिन से किसानों की सभी समस्याएं स्वतरू ही सुलझ जाएगी। गन्ना भुगतान के संबंध में इरशाद अली ने कहा कि यह समस्या आज की नहीं है बल्कि कई दशक पुरानी है। हम इसके समाधान के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अश्वनी पाल व प्रदेश अध्यक्ष विनोद कश्यप ने संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि सरकार ने एमएसपी गारंटी कानून बनाने उसे लागू करने का आश्वासन किसानों को दिया था लेकिन उसे अभी तक पूरा नहीं किया है। किसान हित में एमएसपी गारंटी कानून बनाकर उसे लागू किया जाए। किसान आंदोलन में शहीद किसानों के परिवार वालों को मुआवजा दिया जाना चाहिए। बैठक में राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी, यशपाल चैधरी, शाहनवाज शाह, अक्षय चैधरी, प्रदीप, मोहम्मद अकील अंसारी, दिलशाद अंसारी, मोनू कुमार सहित किसान पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *