एफआरआई में मिनिस्ट्रिरियल संवर्ग के द्विवार्षिक चुनाव में युवाओं ने दिखाया अपना दम
देहरादून। वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून जो देश व दूनिया में चर्चित व प्रतिष्ठित संथान है में मिनिस्ट्रिरियल संवर्ग के द्विवार्षिक चुनाव में युवाओं ने दिखाया अपना दम, संस्थान के विजिटिंग साईंटिस्ट हाॅस्टल में चुनाव का आयोजन किया गया जिसमें डा0 अषोक कुमार, वैज्ञानिक (जी) को चुनाव अधिकारी का दायित्व सौपा गया था। चुनाव में लगभग 89 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें मिनिस्ट्रिरियल संवर्ग के समस्त कार्मिकों द्वारा भाग लिया गया तथा चुनाव में अध्यक्ष पद पर श्रीकान्त शर्मा चुने गये, सचिव पद पर सुधीर सिंह बिष्ट चुने गये, महासचिव पद पर अमित सिंह चुने गये। कोषाध्यक्ष भरत सिंह तीर्थवाल (निर्विरोध), अवर सचिव/अनुभाग अधिकारी प्रतिनिधि शिव कुमार एवं राजेष शर्मा (निर्विरोध), सहायक प्रतिनिधिमहेन्द्र शर्मा एवं सी0पी0 मैठाणी (निर्विरोध), उच्च श्रेणी लिपक प्रतिनिधि अनिल रावत (निर्विरोध), अवर श्रेणी लिपिक प्रतिलिधि अजय राणा (निर्विरोध) चुने गये।