उत्तराखंड

एनसीसी के विभागाध्यक्ष पीएस दहिया ने एनसीसी कर्मियों की समस्याओं के निराकरण को लेकर की बैठक

देहरादून। उत्तराखंड एनसीसी मिनिस्ट्रियल अधिकारी एवं कर्मचारी सर्विस एसोसिएशन उत्तराखंड के प्रतिनिधिमंडल के साथ एनसीसी विभाग उत्तराखंड के विभागाध्यक्ष मेजर जनरल पीएस दहिया द्वारा प्रथम बार विभाग के कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण के लिए संयुक्त बैठक को एनसीसी निदेशालय उत्तराखंड में संपन्न कराई गई। निदेशालय द्वारा सिर्फ स्थानीय स्तर पर सेवारत पदाधिकारियों को बैठक के लिए ही आमंत्रित किया गया जिसमें प्रांतीय अध्यक्ष सुभाष चंद जगूड़ी, प्रांतीय महामंत्री आरएल टम्टा एवं गढ़वाल मंडल के मंडल महामंत्री सुखबीर सिंह रावत ने एसोसिएशन की ओर से प्रतिनिधित्व किया।
इस बैठक का उद्देश्य यह था कि उत्तराखंड की अलग निदेशालय को बने हुए 16 साल हो चुके हैं और आज तक कभी भी कर्मचारियों की समस्या को नहीं चुना गया क्योंकि उत्तराखंड राज्य के एनसीसी विभाग विभागअध्यक्ष की जिम्मेदारियां सेना के अधिकारियों द्वारा निर्वहन की जाती हैं जिस कारण राज्य कर्मियों की समस्याओं को सुनने हेतु उनके पास समय का अभाव रहता है किंतु वर्तमान विभागअध्यक्ष मेजर जनरल पीएस दहिया का जिन्होंने हमारी 25 मांगों को बड़ी गहनता से सुना और समझा और 25 मांगों में से 8 ज्वलंत मांगों को तत्काल बैठक में स्वीकार करते हुए शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया यह 8 मांगे जो विभाग अध्यक्ष द्वारा स्वीकार की गई हैं उनमें एनसीसी निदेशालय में राज्य कार्मिकों के अधिष्ठान वित्त एवं स्थापना में राज्य सरकार के सभी स्वीकृत पदों के सापेक्ष सभी कर्मचारी सिर्फ राज्य के ही अधिष्ठानो में अपने कार्य और दायित्वों का निर्वहन करेंगे विगत 16 वर्षों से राज्य कर्मचारी केंद्र के अधिष्ठानो की जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे थे और राज्य के अधिष्ठान सिर्फ एक ही कर्मचारी द्वारा किया जा रहा था जिस कारण कर्मचारियों की पदोन्नति एवं सेवा संबंधी मामलों में निस्तारण के लिए कर्मचारियों को न्यायालय की शरण में जाना पड़ रहा था लेकिन इस महत्वपूर्ण एवं ज्वलंत विषय पर विभाग अध्यक्ष द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई और तत्काल ही सभी राज्य कर्मचारी केंद्र सरकार के आदि अधिष्ठानो से हटाते हुए राज्य के अधिष्ठान में अपनी सेवाएं देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *