उत्तरांचल प्रेस क्लब में मना रंगोत्सव, एलेक्जेंडर के गीतों पर थिरके पत्रकार और परिजन
देहरादून। उत्तरांचल प्रेस क्लब के होली मिलन समारोह ‘रंगोत्सव-2022’ में आज देहरादून के सबसे पुराने ऑर्केस्ट्रा गायक एलेक्जेंडर के गीतों पर पत्रकार और उनके परिजन जमकर थिरके। इस मौके पर पत्रकारों के बच्चों ने भी गीतों व नृत्य की प्रस्तुति दी। परेड ग्राउंड स्थित क्लब के खचाखच भरे परिसर में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी सुभाष शर्मा, क्लब के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र भसीन, वरिष्ठ पत्रकार निशीथ जोशी, धाद के संस्थापक लोकेश नवानी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि सुभाष शर्मा ने कहा कि प्रेस क्लब पत्रकारों और उनके परिवारों के लिए इस तरह के आयोजन करता है, यह सुखद है। इस वर्ष क्लब की ओर से पत्रकारों और उनके परिवारों के लिए होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के लिए उन्होंने एक लाख रुपये तक की राशि देने की घोषणा की।
रंगोत्सव का मुख्य आकर्षण मशहूर ऑर्केस्ट्रा गायक एलेक्जेंडर रहे। उन्होंने, ‘बड़ी दूर से आए हैं, प्यार का तोहफा लाए हैं’ गीत से शुरुआत की और इसके बाद एक से बढ़कर एक गीतों से समा बांधा। उन्होंने ‘सीटी’ पर फिल्म मधुमति के गीत, ‘मैं तो कब से खड़ी इंतजार में३’ की धुन और ‘मेल-फीमेल’ दोनों आवाज में भी गीत प्रस्तुत करके श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में कंचन, आन्या चमोली, आहना चमोली, मानसी रावत, गुंजन भट्टाराई, उन्नति ठाकुर, अनवी सती, गर्विता डोभाल, समीक्षा थलवाल, अनया डोभाल, हर्षिता व्यास, अराध्या गुसाईं, मालया, कृष्णा वर्मा, निखिल सकलानी, कुसुम थलवाल समेत पत्रकारों के बच्चों ने भी प्रस्तुतियां दीं। इस मौके पर पत्रकारों के परिवारों की महिलाओं कुसुमलता शर्मा, तनुजा जोशी, रत्ना श्रीवास्तव, अरुणा थपलियाल, प्रीति घिल्डियाल, सुशीला अंथवाल, अरुणलता बेंजवाल, दीपिका कंडवाल, रश्मि त्रिवेदी, कुसुमलता पोखरियाल, बबीता गुसाईं, दीप्ति पांडे सोनाली शर्मा के साथ ही पत्रकार सोनाली शर्मा, वर्षा सिंह आदि ने लकी ड्रॉ विजेताओं को उपहार वितरित किए।