उत्तराखंड

उत्तरांचल प्रेस क्लब में शतरंज और टीटी प्रतियोगिता का आगाज

देहरादून। उत्तरांचल प्रेस क्लब की ओर से रविवार को कुंवर सिंह नेगी स्मृति शतरंज और राजेश देवरानी स्मृति टेबिल टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता के पहले दिन शतरंज में विनोद पोखरियाल, भूपेंद्र कंडारी, ठाकुर सिंह नेगी, मनोज जयाड़ा ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत दर्ज की।
रविवार को प्रेस क्लब के सभागार में प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रेस क्लब महामंत्री ओपी बेंजवाल, प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष नवीन थलेड़ी, देवेंद्र सती, प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष व उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र कंडारी, क्लब सदस्य आशीष ध्यानी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। शंतरज प्रतियोगिता में भूपेंद्र कंडारी ने राजीव थपलियाल को शिकस्त् दी। विनोद पोखरियाल ने संतोष चमोली, महेश पांडे और भूपेंद्र कंडारी को हराया। मनोज जयाड़ा ने संजय नेगी, संतोष चमोली, राजीव थपिलयाल को पराजित किया। ठाकुर सिंह नेगी ने सोबर सिंह गुसाईं को शिकस्त दी। वहीं, टेबिल टेनिस प्रतियोगिता में विकास गुसाईं ने महेश पांडे को पराजित किया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष नवीन कुमार, यूनियन के महामंत्री हरीश जोशी, जिलाध्यक्ष संतोष चमोली, संजीव कंडपाल, तिलकराज, सोबन गुसाईं, मनमीत रावत, चांद मोहम्मद, प्रवीण डंडरियाल, देवेंद्र नेगी, योगेश रतूड़ी, सतेंद्र डंडरियाल, आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *