इंदिरा मार्केट पहुंची एमडीडीए की टीम, व्यापारियों का हंगामा
देहरादून। इंदिरा मार्केट रीडेवलपमेंट प्लान की राह किसी तरह छह साल बाद खुल पाई, लेकिन अब यहां के व्यापारी ही इसमें रोड़ा अटका रहे हैं। एमडीडीए की टीम जेसीबी लेकर पहुंची तो व्यापारियों ने जमकर हंगामा काटा और दुकानों की शिफ्टिग का विरोध किया। इसके चलते एमडीडीए अधिकारियों को बैरंग लौटना पड़ गया।
इंदिरा मार्केट रीडेवलपमेंट प्लान पर एमडीडीए टीम ने 21 अप्रैल को काम शुरू कर दिया था। अब कंाप्लेक्स बनाने के लिए पुरानी दुकानों को तोड़ा जाना था। राजपुर रोड के छोर से इस काम को शुरू करने के लिए एमडीडीए की टीम यहां पहुंची तो कई व्यापारी विरोध में उतर पड़े। उन्होंने जेसीबी को आगे नहीं बढ़ने दिया और तनातनी की नौबत आ गई। मौके पर पुलिस भी पहुंची, लेकिन व्यापारियों का विरोध शांत नहीं हुआ। लिहाजा, एमडीडीए अधिकारियों को लौटना पड़ गया। एमडीडीए के अधिशासी अभियंता अतुल गुप्ता व अवर अभियंता डीएस चैधरी ने बताया कि उच्चाधिकारियों को व्यापारियों के विरोध से अवग करा दिया गया है। अब वह शनिवार को इस पर निर्णय लेंगे।