उत्तराखंड

आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने शहीद स्मारकों की साफ-सजा कर किया माल्यार्पण

देहरादून। आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी गण पार्टी के उपाध्यक्ष आजाद अली के नेतृत्व में पहले शहीद स्थल पहुंचे और शहीद स्थल की साफ सफाई की साथ ही वहां पर स्थित स्मारकों को गंगाजल से नहला कर कपड़े से साफ कर माल्यार्पण किया एवं पुष्प अर्पित किए तत्पश्चात सभी पदाधिकारी गण तहसील चैक स्थित शहीद वीर अब्दुल हमीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं तदोपरांत घंटाघर पहुंचकर बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को गंगाजल से नहलाकर साफ सफाई कर माल्यार्पण किया एवं अंत में इंद्रमणि बडोनी की प्रतिमा में पहुंचकर गंगाजल से स्नान करा साफ सफाई कर माल्यार्पण किया।
इस दौरान उपाध्यक्ष आजाद अली ने कहा कि आम आदमी पार्टी शहीदों का सम्मान करना जानती है एवं आज इसी परिपेक्ष में हम शहीदों को नमन भी करते हैं इस दौरान गढ़वाल मीडिया प्रभारी रविंद्र आनंद ने कहा कि आज अगस्त क्रांति के दिन हम देश के शहीदों का सम्मान करते हैं एवं उनके दिखाए रास्ते पर चलने के लिए वचनबद्ध हैं वहीं आम आदमी पार्टी की उपाध्यक्ष उमा सिसोदिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी सदैव से शहीदों का सम्मान करती आई है एवं हमारी पार्टी आंदोलन से जन्मी है इसीलिए आंदोलनकारियों की पीड़ा को समझती है इस दौरान आम आदमी पार्टी की महिला कार्यकारी अध्यक्ष राधा सिंह, प्रदेश प्रवक्ता विपिन खन्ना, पार्टी के वरिष्ठ नेता विशाल चैधरी ,राजेंद्र सिंह ,जिला प्रवक्ता अक्षय शर्मा ,अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष कासिम चैधरी, अब्दुल जब्बार सहित कई लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *