आप पार्टी के शिष्टमंडल ने की पंचायती राज मंत्री से मुलाकात, सौंपा ज्ञापन
देहरादून। आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पार्टी के एक शिष्टमंडल ने आज पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज से मुलाकात करते हुए एक ज्ञापन सौंपा।
शिष्टमंडल ने पंचायती राज मंत्री से मांग की है कि उत्तराखंड सरकार ने अपने पिछले कार्यकाल में दो से अधिक संतान वाले लोगों को पंचायत चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी थी। राज्य सरकार उस रोक को हटा कर आदेश लागू होने की तिथि से 9 महीने बाद की कट ऑफ डेट तय करें।जिनका कट ऑफ डेट के बाद तीसरी संतान होगी उनको चुनाव लड़ने से प्रतिबंधित किया जाए। उससे पहले दो से अधिक संतान वालों को चुनाव लड़ने से प्रतिबंधित ना किया जाए। पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज ने आम आदमी पार्टी के शिष्टमंडल को उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस दौरान जोत सिंह बिष्ट के साथ डॉ आर पी रतूड़ी, सी पी सिंह, सुरेश चंद्र बिष्ट, सुधा पटवाल और सुशील सैनी मौजूद रहे।