उत्तराखंड

आप ने किया स्मार्ट सिटी कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन

देहरादून। आम आदमी पार्टी ने कौलागढ़ रोड पर स्थित स्मार्ट सिटी लिमिटेड कार्यालय के बाहर एक दिवसीय धरना दिया इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी की अधिक जानकारी देते हुए आम आदमी पार्टी के गढ़वाल मीडिया प्रभारी रविंद्र सिंह आनंद ने कहा कि आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ता प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ आरपी रतूड़ी, उमा सिसोदिया, रविंद्र आनंद के नेतृत्व में स्मार्ट सिटी कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में एकत्रित हुए और स्मार्ट सिटी कार्यों में हो रही लेटलतीफी एवं हेरा फेरी के विरोध में उग्र प्रदर्शन कर नारेबाजी की।
इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ आरपी रतूड़ी ने कहा की आम आदमी पार्टी का जन्म भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए ही हुआ है एवं वह भ्रष्टाचार का पुरजोर विरोध करती है एवं स्मार्ट सिटी लिमिटेड को 10 दिन का समय देती है यदि 10 दिनों में स्मार्ट सिटी द्वारा देहरादून के सौंदर्य करण का कार्य तेजी के साथ नहीं किया तो पार्टी के कार्यकर्ता पुनरू स्मार्ट सिटी कार्यालय का घेराव करेंगे। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष उमा सिसोदिया ने कहा की शहर में जगह जगह पर गड्ढे हैं तारों के जमघट हैं ऐसे में स्मार्ट सिटी की कल्पना नहीं की जा सकती स्मार्ट सिटी के नाम पर देहरादून और उत्तराखंड की जनता का पैसा व्यर्थ बहाया जा रहा है परंतु आम आदमी पार्टी यह बर्दाश्त नहीं करेगी। इस मौके पर रविंद्र आनंद ने कहा कि यह प्रोजेक्ट लगभग 16 सौ करोड रुपए का है जिसमें से 600 करोड रुपए अभी तक के कार्यों में खर्च दिखाए जा चुके हैं परंतु देहरादून को देखकर ऐसा प्रतीत नहीं होता कि इतनी बड़ी रकम यहां खर्च कर दी गई हो उन्होंने कहा जिस गति से स्मार्ट सिटी का कार्य चल रहा है उस गति से अभी 1 साल और लगेगा, ना तो शहर में ड्रेनेज सिस्टम है ना पीने के पानी की सही व्यवस्था है इसके अतिरिक्त स्मार्ट टॉयलेट, स्मार्ट स्कूल आदि सभी नदारद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *